श्री सिद्द रोजी रोजगार यन्त्र
आज के इस प्रतियोगी युग में व्यवसाय करना बहुत ही मुश्किलतम कार्य हो गया है। बहुत जी तोड़ मेहनत के बाद भी व्यवसाय में उन्नति होने में बहुत कठिनाई आती है। सब कुछ होने के बाद भी दुकान में बिक्री कम होती है और कम लाभ होता है। स्थितिया एवं वातावरण अनुकूल नहीं हो पाता है।
श्री सिद्द रोजी रोजगार यन्त्र एक एसा शुभ मुर्हुत में सिद्द किया हुआ यन्त्र है जिसे पूर्णिमा तिथि पर दूकान की पूर्व दिशा में शुभ स्थान पर शुभ मुर्हुत में स्थापित करे। आपको कुछ ही दिनों में स्थितिया एवं वातावरण अनुकूल होते नजर आयेगे। यह यन्त्र एक विशेष मुर्हुत में बना कर सिद्द किया जाता है। इसे स्थापित करने की विधि भी साथ में दि जा रही है।
श्री सिद्द रोजी रोजगार यन्त्र स्थापित करने की विधि
सामग्री : श्री सिद्द रोजी रोजगार यन्त्र
समय : पूर्णिमा का कोई भी शुभ चोघड़ीया
आसन : सफेद आसन
दिशा : पूर्व दिशा, इक्कीस बार प्रतिदिन
मंत्र : ऊँ ह्रीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्यसिद्धि करि करि फट् स्वाहा।
प्रयोग : यह प्रयोग श्री सिद्द रोजी रोजगार यन्त्र पर किया जाता है। सामने पीला वस्त्र बिछाकर उस पर श्री सिद्द रोजी रोजगार यन्त्र रख दें और केसर से उसका पूजन करें। सामने अगरबत्ती या दीपक जला दें। यह दीपक शुद्ध घृत का हो। फिर उपर्युक्त मंत्र का इक्कीस बार उच्चारण करें। इस प्रकार श्री सिद्द रोजी रोजगार यन्त्र सिद्ध रूप से स्थापित हो जाता है।
इस यन्त्र को आप हमारे कार्यालय से प्राप्त कर सकते है या ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते है।
Home » Blog » श्री सिद्द रोजी रोजगार यन्त्र