शनि की शुभ एवम् अशुभ दशाओं का फल

शनि की शुभ एवम् अशुभ दशाओं का फल

शनि की शुभ एवम् अशुभ दशाओं का फल

शुभ दशा – कुण्डली में शनि की शुभ- दशा हो तो जातक कारोबार में लाभ, व्यावसायिक लाभ, अधिकारी होना या जातक गांव, नगर अथवा प्रदेश में विशिष्ठ पद प्राप्त करता है । राजनेता या ग्राम प्रमुख हो सकता है। शनि के शुभ प्रभाव से जातक तीव्र बुद्धि वाला होता है । उच्च पदस्थ अधिकारी बनता है । शुभ शनि जातक को राजा जैसा सम्मान प्रदान करवाता है।

अशुभ दशा – अशुभ का शनि जातक को प्रत्येक विधि से त्रास देता है, पीड़ा पहुचाता है। जातक को शारीरिक कष्ट तो शनि प्रदान करता ही है। साथ के साथ पारिवारिक कलह, सम्पत्ति नाश, रोग, अपमान, राजकीय कोप का भाजन, अशुभ एवम् निन्दनीय कर्मों की ओर प्रवृत्ति तथा पाप कर्म का भागी बनाता है । अर्थात् अशुभ शनि जातक का जीवन दुःखमय करता है ।

Home » Blog » शनि की शुभ एवम् अशुभ दशाओं का फल