लक्ष्मी प्राप्ति बीसा यन्त्र

लक्ष्मी प्राप्ति बीसा यन्त्र

लक्ष्मी प्राप्ति बीसा यन्त्र

संसार में लक्ष्मी की लालसा अधिक रहा करती है। इसीलिये लक्ष्मी प्राप्ति के लिए अनेक उपाय संसार में गतिमान हो रहे हैं और ऐसे कार्यो की सफलता के लिये यह यंत्र काम में आता है। जिसको इस यंत्र का उपयोग करना वो हमारे कार्यालय से प्राप्त कर यंत्र को अपने पास में रखे। हो सके तो यह यंत्र निज के मकान में या दुकान में स्थापना कर नित्य पूजा करें। सुबह शाम घी का दीपक कर दिया करें तो लाभ मिलेगा। इष्टदेव के स्मरण को न भूलें । पुण्य संचय करें पुण्य से आशाएँ फलती हैं और दान देवे तो लक्ष्मी की प्राप्ति होती है

पौराणिक काल से ही यंत्रों का प्रयोग किया जाता रहा है। लक्ष्मी (धन) संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी कई तरह के यंत्र उपलब्ध हैं। लक्ष्मी प्राप्ति बीसा यन्त्र की स्थापना से दरिद्रता का नाश होता है। धन में वृद्धि होने के साथ-साथ मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। वहीं जो लोग नया व्यापर शुरू करना चाहते हैं उनके लिए भी लक्ष्मी प्राप्ति बीसा यन्त्र कल्याणकारी माना गया है। व्यापारियों के लिए भी यह यंत्र अत्यंत लाभकारी सिद्ध होता है। इस यंत्र को गल्ले की तिजोरी या फिर अलमारी में भी रखा जाता है। इसकी स्थापना से धन को किसी की बुरी नजर नहीं लगती। इसके प्रभाव से धन सदैव संचित रहता है।


जीवन में धन का होना सौभाग्य, शक्ति और वैभव का प्रतीक है, लेकिन धन को बनाये रखना एक बड़ी समस्या है, क्योंकि लक्ष्मी चंचला होती हैं। हिंदू पूजा और तंत्र शास्त्र में धनी व्यक्ति का अर्थ केवल सांसारिक रूप से ही धनी नहीं होना है, वरन मानसिक और पारिवारिक रूप से संपन्न, समृद्ध और शांति प्राप्त करनेवाला माना जाता है।

Home » Blog » लक्ष्मी प्राप्ति बीसा यन्त्र