सर्व कार्य लाभ दाता बीसा यन्त्र
यंत्र तीन प्रकार के होते है एक पूजनीय (जिनकी पूजा की जाती है) दूसरा धारणीय (जिनको धारण किया जाता है) तीसरे प्रकार का यंत्र होता है- दर्शनीय जिसका नित्य दर्शन करने से मनोकामना पूर्ण होती है।
सर्व कार्य लाभ दाता बीसा यन्त्र (भोजपत्र पर हस्त लिखित) कार्यक्षेत्र में सफलता, व्यापार में उन्नति, मनोवांछित इच्छाओं की पूर्ति, आकर्षण शक्ति प्रदान है। यह यन्त्र तमाम कार्य सिद्ध करता है। सारे रुके हुए कार्य में मन चाहे अनुसार गति प्रदान करता है।
भोजपत्र अष्ट गंध की कलम से लिखित यह यन्त्र हम आपके आर्डर पर आपके लिए विधि पूर्वक तैयार कर के भिजवायेगे। आज ही हमारी वेबसाइट पर आर्डर करे।
शुक्ल पक्ष शुभ वार, पुर्णातिथि या सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग हो उस दिन प्रातः काल से यन्त्र की स्थापना कर सामने सफ़ेद आसन पर बैठकर यन्त्र के साथ दी हुई विधि व दिए हुए मंत्र का जाप करे। जाप कम से कम १०८ से सवा लाख तक कर सकते है। फिर यन्त्र को अपने पास रखे।