एक भगवान की एक से ज्यादा मूर्तियां ना रखें
मंदिर में हमेशा एक भगवान की मूर्ति रखे ज्यादा मूर्ति या कैलन्डर नहीं लगाने चाहिए। अगर कोई भी मूर्ति खण्डित हो जाएं, उसे चलते हुए पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए। मन्दिर को हमेशा साफ सुथरा रखे और सुबह शाम हर रोज अगरबत्ती या धूप करनी चाहिए और भगवान के आगे हमेशा ताजे फूल चढ़ाने चाहिए। आपको मन्दिर की सफाई हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर करनी चाहिए। हो सके तो हर रोज करें और मूर्ति को भी साफ पानी या गांगा जल से धोकर और साफ कपड़े से पोंछ कर साफ़ कर देना चाहिए
धुप और अगर बत्ती घर में जरुर लगाये
धूप अगरबत्ती हमेशा चन्दन या शुद्ध देशी धी की बनी होनी चाहिए। धूप और त्ती की सुगंध से घर की नकारात्मक ऊर्जाये खत्म होती हैं। इससे आने वाली सुगन्ध से हमारा मन शान्त होता है।