युद्ध वाले चित्र घर मे ना लगाये – अपने घर मे हिंसा वाले चित्र कभी न लगाएँ आपके घर मे कहीं भी विशेष रूप से दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने मे हिंसा से संबधित कोई भी चित्र या पेन्टिग नहीं होनी चाहिये। क्योकि यह कोना रिश्तो से संबधित होता है। यदि दक्षिण पश्चिम दिशा में युद्ध अथवा जंगली जानवरो का चित्र लगा हो, तो इससे आपके परिवारजनों के साथ आपके संबंधों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
हथियार वाले दृश्य परिवार में वाद विवाद को जन्म दे सकते है, क्योकि ये हिंसा के प्रतिक है। इससे हमारे प्रिय जनो के आपसी संबधो से कटुता पैदा होती है। सयुंक्त परिवार मे ये चित्र अक्सर सास-बहू के बीच होने-वाले झगड़ो के कारण रहे है।