मुंह के मुंहासों और चेहरे के दाग और नींबू
(१) रात को नींबू के टुकड़े से चेहरे को रगड़ें या नींबू का रस चेहरे पर लेप करके सूखने दें। प्रात:काल किसी अच्छे भारतीय स्निग्ध साबुन और गुनगुने पानी से चेहरे को धो डालें। इसके प्रयोग से मुंहासे दूर होकर चेहरे की रंगत निखर आती है।
(२) सुबह-शाम एक नींबू का रस एक गिलास ताजे पानी के साथ पीने से अन्दर का मल धुलकर साफ हो जाता है और त्वचा की रंगत निखर आती है।
(३) दूध और नींबू का रस मिलाकर देर तक चेहरे पर लगा रहने दें। फिर धो डालें । इससे कील, मुँहासे इत्यादि दूर होकर त्वचा साफ और कान्तिवान् हो जाती है।
(४) कागजी नींबू के रस में खड़ी मसूर या चीनियाँ के फूल पीसकर चेहरे पर उबटन की भांति मलने से झाँई दूर हो जाती है।