भावों का वर्गीकरण

भावों का वर्गीकरण

भावों का वर्गीकरण


कुंडली में १२ खाने, कोष्टक या घर होते है इन १२ घरो को भाव कहते है।

(1) केन्द्र– लग्न (1), चतुर्थ, सप्तम व दशम घर केन्द्र कहलाते हैं।

(2) त्रिकोण-पंचम व नवम घर को त्रिकोण कहते हैं। लग्न त्रिकोण भी है।

(3) पणफर-द्वितीय, पंचम, अष्टम तथा एकादश घर पणफर कहलाते हैं।

(4) आपोक्लिम-तृतीय, षष्ठ, नवम तथा द्वादश भाव आपोक्लिम कहलाते हैं।

(5) त्रिक-षष्ठ, अष्टम व द्वादश भावों को त्रिक (दुःस्थान) कहते हैं।

(6) उपचय-तृतीय, षष्ठ, दशम व एकादश भाव उपचय कहलाते हैं।

(7) अनुपचय-प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, पंचम, सप्तम, अष्टम, नवम व द्वादश भावों को अनुपचय कहते हैं।

 

 

Home » Blog » भावों का वर्गीकरण